ब्रम्हपुरी (चंद्रपुर)। भारतीय बौद्ध महासभा चंद्रपुर जिले की ओर से ‘धम्म संदेश यात्रा’ रथ का आज गुरुवार 4 डिसेंबर को शाम 5 बजे ब्रम्हपुरी में आगमन होने वाला है. इसमें भिक्खू संघ, समता सैनिक दल व भारतीय बौद्ध महासभा के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. यह रैली शहर के वार्ड के बौद्ध विहारों से होते हुए जाएगी. रैली का स्वागत शाम 5 बजे देलनवाडी वार्ड में किया जाएगा. इसके लिए वार्ड के कार्यकर्ताओं ने मोटार सायकल व कार को धम्मध्वज बांधकर शाम 5 बजे देलनवाडी में उपस्थित रहे. रैली का समापन त्रिरत्न विहार विद्यानगर में होगा. वही धम्मदेसना कार्यक्रम होगा. इस दौरान सभी बौद्ध उपासकों को सफ़ेद वस्त्र परिधान कर कार्यक्रम में सहभागी होने का आवाहन एक प्रसिद्धी पत्रकद्वारा डॉ. प्रेमलाल मेश्राम ने किया है.

File pic
Advertisement







