Published On : Wed, Jul 11th, 2018

वीडियो : वर्धा की विदर्भ नदी का भारी बारिश में टूटा क़ुदरती बांध

Advertisement

वर्धा/नागपुर. बारिश का कहर और उफनें मारती नदियां अब भी परेशानी का सबब बनी हुई हैं. जिले के वनी तहसील के अंतर्गत विदर्भ नदी पर बना हुआ कुदरती पात्र ढह गया. इससे पानी का बहाव घोंनसा कोयला खदान की तरफ मुड़ गया.

गजब के तीव्र बहाव के चलते कुछ ही देर में खदान पानी से लबालब भर गया. खदान में उस दौरान कोई मौजूद नहीं था जिससे कोई जनहानी नहीं हुई है.

घोंनसा ओपन कास्ट खदान से फुलोरा और जगलोन इन दोनों नालों के पानी का बहाव दूसरी तरफ मोड़ दिया गया था. किंतु विदर्भ नदी में पानी का स्तर बढ़ने के चलते खदान के पास छोटा बांध या नदी का पात्र फुट पड़ा और सैलाब की तरह पानी खदान में घुसता चला गया.

लेकिन ग़नीमत यह रही कि पानी खदान में ही घुसा. वरना घोंनसा, रासा ,जगलोन ,बोरडा जैसे गांव इस सैलाब की चपेट में जरूर आ जाते.

.. By Narendra Puri