Published On : Mon, Jul 9th, 2018

वैनगंगा नदी खतरे के निशान के करीब

Advertisement

भंडारा जिले से गायब हुए बारिश ने शुक्रवार को दमदार बैटिंग की. जिससे लगातार हो रहे बारिश के चलते जिले की वैनगंगा नदी खतरे के स्तर के करीब पहुचने गई. प्रशासन ने नदी किनारे गावों को सतर्कता बरतने का अलर्ट जारी कर दिया है.

कारधा में वैनगंगा नदी का खतरे का स्तर 245 मी है. फिलहाल वैनगंगा नदी का पानी स्तर 242.11 मी दर्ज किया गया है.

वैनगंगा नदी के किनारे बसे कारधा, खमारी, सुरेवाड़ा, करचखेड़ा गावों को सतर्कता का इशारा दिया है.

By Narendra Puri