Published On : Wed, Oct 15th, 2014

सावनेर : बारीश से मतदान प्रभावीत

Advertisement


लोकसभा के मुकाबले मतदान प्रतिशत में कमी

Voting
सावनेर (नागपुर)।
विधानसभा क्षेत्र सहीत जिले में सुबह से हुई तेज बारिश का असर मतदान पर पड़ा जिससे मतदान प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गयी. सुबह-सुबह मतदान करने जाने का मन बना चुके मतदाताओं को तेज बारिश ने बाहर नहीं निकलने दिया. दिन भर अगर ऐसी ही बारिश शुरू रही तो? इस विचार से उम्मीदवारों के हलक सुखने लगे थे. लेकिन 10 बजे के करीब बारिश रुकी और मतदाता अपने बुथ पर पहुचने लगे. जिससे मतदान में तेजी आते देख उम्मीदवारों की जान में जान आई.

Voting
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत से विधानसभा चुनाव में मतदान अधिक होने की उम्मीद लगाये बैठे चुनावी पंडितों को मतदान के कम प्रतिशत ने किंतु-परंतु वाली स्थीती में लाकर खड़ा कर दिया. लोकसभा चुनाव में यहां 72 प्रतिशत मतदान हुआ था. वही आज 62-63 प्रतिशत मतदान होने के उपरांत भी उम्मीदवारों के साथ कार्यकर्ता भी अपनी-अपनी जीत के आश्वस्त नजर आ रहे है. कम मतदान प्रतिशत का किसे फायदा मिलता है और नुकसान किसे उठाना पड़ता है यह 19 अक्टूबर की गणना में सिद्ध हो ही जायेगा.
Voting