सड़क पर खुलेआम कानून से खिलवाड़ करते नज़र आया बाइक स्टंटबाज़ , क्या पुलिस लेगी संज्ञान ?
गोंदिया। बाबूजी सड़क पर जरा चलना संभल कर… क्योंकि स्टंट बाजों के आतंक का है खौफ..
ऐसे सिरफ़िरों द्वारा अपनी जान के साथ दूसरों की जान पर भी खेला जाता है दांव ..इसलिए रहना है सावधान।
सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए खुद की और दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले स्टंटबाज़ जितनी बड़ी चुनौती गोंदिया ट्रैफिक पुलिस के लिए हैं उतना ही बड़ा खतरा सड़क पर चलने वाले दूसरे वाहन चालकों के लिए भी हैं।
आखिर क्यों ऐसे स्टंटबाजों को पुलिस और कानून का खौफ नहीं है ?
बता दें कि किसी भी मोटर वाहन के साथ स्टंट करना खतरनाक हो सकता है अगर कोई व्यक्ति सड़क पर बाइक से स्टंट बाजी करते हुए पाया जाता है तो मोटर वाहन अधिनियम के तहत अलग-अलग धाराओं में 25000 से 36000 रुपए तक का ट्रैफिक चालान काटा जाता है जबकि बार-बार ऐसे किए जा रहे अपराध को देखते हुए जुर्माने की रकम बढ़ भी सकती है।
वर्षों से दिखा रहा सड़क पर नवाबी शौक: न जान की परवाह , न पुलिस का खौफ !
सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए आए दिन ऐसी वीडियो आती रहती है जिसमें मनचले चलती बाइक पर स्टंट बाजी करते नजर आते हैं , ऐसे लोग ना तो किसी दूसरे की सुरक्षा के बारे में सोचते हैं ना ही अपनी जान के बारे में परवाह करते हैं।
ऐसा ही एक नज़ारा आज बुधवार 9 अप्रैल गोंदिया की सड़कों पर दिखाई दिया जहां एक स्टंटबाज तेज गति से दौड़ती बाइक की सीट पर कभी लेट जाता था तो कभी खड़े हो जाता था तो कभी दोनों हाथ छोड़ देता था और टर्निंग सड़क पर सामने से टिप्पर आने के बाद भी वह बाइक दौड़ते जा रहा था जबकि बाइक के हेंडिल में झोला भी लदा दिख रहा हैं।
इसी बीच बाइक के पीछे चल रहे एक कार चालक और उसके साथी ने यह नज़ारा देखा तो अचंभित रह गए और उन्होंने इस मनचले की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है।
वायरल वीडियो में मौत से आंखें चार करता स्टंट बाज़ हो रहा ट्रोल
सोशल मीडिया के जमाने में लोग ज्यादा एक्टिव रहते हैं इसलिए वायरल वीडियो पर ” गोंदिया विधानसभा ग्रुप ” में ढेर सारे कॉमेंट्स आने भी शुरू हो गए हैं तथा स्टंट बाज़ी दिख रहा मनचला जबरदस्त ट्रोल हो रहा है।
पब्लिक सुरक्षा को लेकर हर कोई चिंता जता रहा है किसी ने लिखा – नंबर प्लेट रहती तो अभी तक चालान और जब्ती की कार्रवाई हो जाती ?
किसी ने कमेंट करते कहा -टर्निंग पर टिप्पर क्रॉस हुआ अगर बाइक की टक्कर होती तो कसूर टिप्पर वाले का बताया जाता ?
किसी ने कमेंट में लिखा- अरे भाई कोई इसको साइकेट्रिक को दिखाओ ?
कोई बोला इसको तो- इंडिया गॉट टैलेंट में भेजो ?
किसी ने कहा-यह ‘ मास्टर ‘ है और पुराना खिलाड़ी है यह बाइक की सीट पर लेटकर न्यूजपेपर भी पढ़ लेता है।
कोई बोला-बाइक पर स्टंटबाजी इस प्रकार की उटपटांग हरकत करते मैंने इसको कई बार देखा हूं ?
किसी ने कहा- बाइक पर नंबर नहीं है भैया इसका रोज़ का किस्सा है चलती गाड़ी पर स्टंटबाजी दिखाने का..
कुल मिलाकर न जान का डर , ना चालान की चिंता करने वाला यह शख्स सड़क पर मौत से खेलता हुआ दिख रहा है।
अब सवाल यह उठता है कि क्या गोंदिया जिला पुलिस प्रशासन विभाग वीडियो वायरल होने के बाद मामले पर संज्ञान लेगा और क्या इस शख्स को ढूंढ निकलेगा जो खुलेआम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर पुलिस को चुनौती दे रहा है।
रवि आर्य