Published On : Fri, Oct 11th, 2019

गोरेवाड़ा, माधव नगर परिसर में विकास ठाकरे की पदयात्रा को मिला नागरिकों भरपूर प्रतिसाद

नागपुर: महाराष्ट्र के विधानसभा के लिए सभी राजनैतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. नागपुर में भी उमेदवारो का प्रचार प्रसार जोरों पर है. कांग्रेस पार्टी के पश्चिम नागपुर के उमेदवार विकास ठाकरे ने भी 11 अक्टूबर शुक्रवार को पदयात्रा निकाली . इस दौरान उनके साथ सैकड़ो की तादाद में नागरिक, कार्यकर्ता और उनके समर्थक मौजूद थे. पदयात्रा के दौरान जगह जगह पर उनका फूलों से स्वागत किया गया और उनकी आरती उतारी गई.

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ और समर्थको में गजब का उत्साह देखने को मिला . सुबह गोरेवाड़ा से पदयात्रा की शुरुवात की गई. इस दौरान नटराज सोसाइटी, माधव नगर, उत्थान नगर, पलोटी नगर, सूरज नगर, राजाराम सोसाइटी, गांधी ले आउट,गोदावरी कॉलोनी, विट्ठल रुक्मिणी नगर, टाकली परिसर में घूमी . इसका समापन टाकली झंडा चौक पर हुआ. इस दौरान विकास ठाकरे ने नागरिकों से भेट की और उनका अभिवादन किया .

Gold Rate
13 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस दौरान केतन ठाकरे, अरुण डौवरे, प्रमोद ठाकुर, जगदीश कूड़े, जगदीश कोल्हे, सुभाष मनमोड़े, ओवैस कादरी, ईश्वर बरडे, जावेद खान,पापा सिरपत, नागेश रॉउट, राम कराम्बे, अवनीश पाटिल, परिषित घुटके, सुनीता भल्लावी, मनिषा धवरिया, शीतल शमॉ, मीना कष्यप, अन्जु मढावी, रेणु सुरपाम, कमल राज घारीवाल, रवि जागडे, सदंश गोलछा, किरण कनोजीया, मुन्ना पंडित, प्रकाशराव, सजय पुगलिया, राजेश नगरकर, तिलक नायडु, रितेश अगवाल, राहुल श्रीवास, युगल विदावत, गज्जु ठाकुर, शेर सिह पवार, मुमताज, गनेश फुलसुंगे समेत सैकड़ो की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement