Published On : Tue, Mar 31st, 2020

Video : सरकार और संस्था दावे कर रही है रसद पहुँचाने की, पर, मज़दूर आज भी काम पर:शाहिद शरीफ़

Advertisement

नागपुर: जिलाधिकारी कार्यालय में आपदा की बैठक में सरकार और संस्था द्वारा समन्वय हुआ कि ज़रूरतमंदों को अनाज पहुंचाया जाएगा लेकिन आज ज़मीनी हक़ीक़त सामने आयी जब शाहिद शरीफ़ चेयरमैन आर टि ई एक्शन कमेटी इन्होंने नारी के पास SRA म्हाडा कॉलोनी के सामने ईटा भट्टा में 18 लोग मज़दूरी करते हुए पाए गए

और उनको तथा SRA बस्ती में रहने वालों को सरकार तथा संस्था की कोई मदद नहीं पहुँची है यहाँ मज़दूरों को पकड़ा हुआ खाने के पैकेट दिए गए और उन्हें समझाया भी गया कि आप सुरक्षित रहिए |ये मज़दूर सिवनी ज़िले के हैं अपने घर जाना चाहते हैं लेकिन जाने की व्यवस्था न होने के कारण मजबूरी में काम कर कर जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है जिला अधिकारी इस ओर ध्यान देंगे.