गोंदिया। एक वीआईपी काफिले की पायलट गाड़ी से टकराकर एक दोपहिया चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
यह हादसा 20 जुलाई शनिवार सुबह 9:00 बजे के आसपास गोंदिया जिले के गोरेगांव के निकट हिरडामाली पेट्रोल पंप के पास उस वक्त घटित हुआ जब पूर्व मंत्री तथा मौजूदा विधायक डॉ. परिणय फूके यह गोंदिया जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के अध्यक्ष और पदाधिकारीयों के चुनाव के सिलसिले में नागपुर से गोंदिया रहे थे, उनके सुरक्षा काफिले में पायलट पुलिस वाहन आगे तेज रफ्तार चल रहा था इसी दौरान कामकाज के सिलसिले में गोरेगांव से गोंदिया आ रहा युवक अरविंद उर्फ रवि चौहान यह हिरडामाली पेट्रोल पंप के पास स्थित पान ठेले पर गुटखा लेने के लिए अचानक मुड़ा कि तभी पीछे से आ रहे काफिले में पायलट पुलिस वाहन का ड्राइवर रफ्तार संभाल नहीं सका और पायलट गाड़ी से टकराकर युवक अरविंद ये लहूलुहान होकर गंभीर जख्मी हो गया , गंभीर अवस्था में विधायक परिणय फुके के वाहन से उसे गोंदिया के जिला केटीएस अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई और मुआवज़े की मांग की है , तथा तब तक , पोस्टमार्टम कर शव ना उठाने की बात कही है।
मामले को दिए जा रहे हैं राजनीतिक रंग को देखते हुए जिला KTS अस्पताल में पुलिस सिपाहियों की पॉइंट ड्यूटी लगा दी गई है।
रवि आर्य