Published On : Tue, Nov 14th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया : यादव समाज ने गोवर्धन पूजा शोभायात्रा में दिखाए लाठियों के करतब

दीपावली के अगले दिन गोवर्धन ( सगर ) पूजा की है परंपरा खुशहाली और तरक्की की कामना , भव्य आतिशबाजी के साथ निकाला जूलूस
Advertisement

गोंदिया। भगवान श्री कृष्ण प्रकृति के पुजारी थे और गोकुल वासियों को बचाने के लिए अपने ऊंगली पर उन्होंने गोवर्धन पर्वत उठाया , श्री कृष्ण ने गीता का उपदेश देकर पूरे विश्व को राह दिखाने का काम किया है।

ऐसे में यादवों के लिए विशेष रूप से सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार गोवर्धन पूजा को समझा जाता है । यादव समाज द्वारा पारंपरिक रूप से दीपावली के अगले दिन गोवर्धन ( सगर ) पूजा का आयोजन किया जाता है जिसमें हेल्ला ( पड़वा ) को नहलाकर उनका श्रृंगार किया जाता है तथा उन्हें उनकी पसंद का भोजन कराया जाता है तत्पश्चात विधिवत पूजा अर्चना पश्चात नगर भ्रमण हेतु भव्य आतिशबाजी व बैंड बाजों के साथ शोभा यात्रा निकाली जाती है।

Gold Rate
05 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,700 /-
Gold 22 KT ₹ 93,700/-
Silver/Kg ₹ 1,13,200/-
Platinum ₹ 46,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

यादव समाज के तत्वाधान में गोवर्धन पूजा अवसर पर 13 नवंबर सोमवार शाम हेमू कॉलोनी चौक स्थित श्री मुन्ना जी यादव के घर से 6 पड़वा ( हेल्ला ) के साथ जुलूस निकाला गया ।

शोभायात्रा में शामिल हुए जबलपुर के प्रसिद्ध हरिहर अखाड़ा के पहलवानों का शिवसेना जिला प्रमुख पंकज यादव तथा जय श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष लोकेश (कल्लू ) यादव द्वारा बाराखोली चौक पर पुष्प गुच्छ देकर समस्त ग्वालटोली का स्वागत किया गया तत्पश्चात शंकर चौक पर सुरेश यादव के घर से पीतल की गदा देकर उनका सत्कार किया गया।

इस अवसर पर शोभा यात्रा में शामिल ग्वालटोली के युवा गणों ने प्रमुख चौक चौराहों पर बेहतरीन लाठी घुमाने , नारियल को पेट पर रखकर अनोखे अंदाज में फोड़ने , शरीर पर ट्यूबलाइट फोड़ने , पैरों के अंगूठे में चाकू दबाकर आंखों में काजल लगाने , रेजर ब्लेड चबाकर खाने , लाठी में आग की मशाल जलाकर उसे घूमने तथा तलवारबाजी जैसे अनेक हैरतअंगेज करतब दिखाए।

मेन रोड ( सिटी थाना ) के सामने शहर थाना प्रभारी चंद्रकांत सूर्यवंशी ने भी शोभा यात्रा का स्वागत किया। गोरेलाल चौक , दुर्गा चौक होते हुए शोभायात्रा रेलवे सरकारी तालाब ( घाट वाले हनुमान मंदिर ) निकट पहुंची जहां भैसासुर के मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना पश्चात रात 10 बजे शोभायात्रा का समापन किया गया। ‌

आयोजन के सफलतार्थ भीकम सिंह यादव परिवार , पंकज यादव , लोकेश (कल्लू ) यादव परिवार , मन्नू यादव , राकेश यादव , शिव यादव परिवार, गोलू यादव परिवार, कंदी यादव परिवार, कान्हा यादव परिवार, विनोद यादव परिवार , अजय यादव परिवार , राहुल यादव परिवार सहित समस्त यादव परिवार व युवा गणों ने अथक प्रयास किया।

इस शोभा यात्रा में सैकड़ों गणमान्य व शुभचिंतकों ने हिस्सा लिया।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement