Published On : Tue, May 2nd, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: ” ऑपरेशन नार्कोस ” लाखों रुपए का गांजा रेलवे पुलिस के हाथ लगा

पुरी-सूरत एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में संदिग्ध लावारिस हालत में मिला ट्रॉली बैग , पुलिस ने खोला तो निकल आया साढ़े 7 किलो अच्छी क्वालिटी का गांजा
Advertisement

गोंदिया। रेलवे सुरक्षा बल (RPF ) ने पुरी- सूरत साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन ( गाड़ी संख्या क्रमांक 22827 ) से लाखों रुपए का गांजा बरामद किया है जिसे रेलवे के माध्यम से तस्करी होने वाले नशीले पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन ‘ नार्कोस ‘ अभियान में एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।

बता दें कि आरपीएफ ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ मिलकर देश भर में चलने वाली सभी ट्रेनों और चिन्हित स्टेशनों पर अपनी निगरानी बढ़ा दी है।

Gold Rate
Saturday 22 March 2025
Gold 24 KT 88,100/-
Gold 22 KT 81,900 /-
Silver / Kg 98,000 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

एनडीपीएस एक्ट के खतरे पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए ऑपरेशन ” नार्कोस ” नामक कोड के साथ इस अवैध व्यापार में शामिल ड्रग पेडलर्स को लक्षित करने के लिए आरपीएफ गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में सोमवार 1 मई 2023 को अपनी जांच में तेजी लाते हुए साढ़े 7 किलो गांजे की खेप बरामद की गई है।

दरअसल आरपीएफ गोंदिया को गुप्त सूचना मिली कि पुरी- सूरत सुपर फास्ट ट्रेन से नशे की बड़ी खेप परप्रांत भेजी जा रही है।
कर्नाटक राज्य में आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ ने मोर्चा संभाला तथा गोंदिया स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 3 पर दोपहर 15:40 बजे पुरी- सुरत ट्रेन के आगमन उपरांत गाड़ी का पिछला जनरल डिब्बा चेक करते हुए एक काले रंग का ट्रॉली बैग संदिग्ध लावारिस अवस्था में बरामद किया गया , उक्त बैग के बारे में जनरल कोच में बैठे यात्रियों द्वारा बैग के मालिक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई इसके पश्चात कार्रवाई करते हुए नियमानुसार उक्त बैग को खोलकर देखा गया व बारीकी से जांच की गई तो उसमें खाकी रंग के दो बड़े पैकेट पाए गए जिनमें नशीला पदार्थ गांजा भरा हुआ था और ऊपर से टेप की मदद से पैकैट अच्छे से लपेटा हुआ था ताकि तीव्र गंध बाहर ना आ सके।

इसके पश्चात बरामद लावारिस ट्रॉली बैग को , गांजे के दोनों बंडलों के साथ RPF कार्यालय गोंदिया लाया गया व अधिकारियों तथा गवाहों के समक्ष उसका कुल वजन साढ़े सात किलो नापते हुए उसमें से नमूना ( सैंपल ) निकालकर बाकी के पैकेटों को सील किया गया ।
बरामद किए गए सूखे और अच्छी क्वालिटी की गांजे की कीमत बाजार में लाखों रुपए की बताई जा रही है।

बहरहाल इस प्रकरण के संदर्भ में NDPS एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि आम यात्रियों के रूप में नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकना बहुत चुनौतीपूर्ण हो जाता है लेकिन मंडल सुरक्षा आयुक्त पंकज चुघ के मार्गदर्शन तथा आरपीएफ गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में आरक्षक विवेक कनौजिया , प्रधान आरक्षक राजेंद्र रायकवार , महिला आरक्षक ज्योति बाला एवं आरक्षक अमित राठी सहित आरपीएफ गुप्तचर अपराध शाखा की संयुक्त कार्रवाई में रेलवे पुलिस के हाथ लाखों का गांजा लगा है जिसे एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement