Advertisement
भारत सरकार के अधिनियम के तहत मुफ़्त शिक्षा के अधिकार में निचले तबके के विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक स्कूल में 25 प्रतिशत सीटों का आरक्षण का सख़्ती से आरक्षित करने का प्रावधान है महाराष्ट्र राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा ८८२३ स्कूल में १०१८४६ सीटें आरक्षित की लेकिन ९४७०० सीटों का ही चयन किया बकी ७१६४ कहाँ गई इसका कोई उल्लेख नहीं है
मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन करते हुए महाराष्ट्र सरकार का शिक्षा विभाग दिखाई दे रहा है जिसमें 25% आरक्षित सीटों में से ७१६४ पर विद्यार्थियों को शिक्षा के अधिकार से वंचित किया गया है. इसकी शिकायत आरटीई एक्शन कमिटी के चेयरमैन मो शाहिद शरीफ़ द्वारा राष्ट्रीय बाल हक आयोग को की गई है ।