Published On : Tue, Jul 8th, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: यह तालाब नहीं , शहर की मुख्य सड़कें हैं.. साहब

मानसून के रौद्र रूप से मचा हाहाकार , कई इलाकों में बाढ़ जैसे बने हालात
Advertisement

गोंदिया जिले में मानसून ने जोरदार दस्तक दी है, मौसम विभाग ने 7 जुलाई को गोंदिया जिले में रेड अलर्ट व 8 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रविवार रात से लगातार हो रही झमाझम बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही जिसके कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। बारिश से कई शहरी और ग्रामीण निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है तिरोड़ा तहसील के कवलेवाड़ा क्षेत्र में नदी किनारे स्थित गांव अतिवृष्टि के कारण खासे प्रभावित हो चुके हैं। धान की बुआई के लिए तैयार खेत पानी में डूब गए हैं , खारी ( पौधे ) नष्ट हो गए हैं ,यहां कुछ कच्चे मकान गिर चुके हैं जिला परिषद सदस्य किरण पारधी ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया , यहां के किसानों को दोबारा बुआई की नौबत आ चुकी है।

Gold Rate
13 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,26,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,17,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,65,700/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

शहर की सड़कें बनीं तालाब , घरों में घुसा पानी

आज मंगलवार के सुबह से भीषण बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश के चलते गोंदिया मेडिकल कॉलेज तथा केटीएस अस्पताल में ओपीडी परिसर तक पानी घुस गया है। शहर के शास्त्री वार्ड , सिविल लाइन , सूर्याटोला , न्यू लक्ष्मी नगर , रिंग रोड , शंकर चौक सिंधी कॉलोनी , रेलवे अंडर ग्राउंड , पुराना बस स्टैंड रोड ( विधायक कार्यालय ) जैसे इलाके भी जलमग्न हो गए है , इन इलाकों की सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी है और कई कॉलोनी में लोगों के घरों में पानी घुस चुका है।
ऐसे में बारिश पूर्व शहर के नालों और नालियों की नगर परिषद द्वारा कराई गई ठेका पद्धति से सफाई पर भी सवाल उठा रहे है , क्या यह सफाई महज़ कागजों पर की गई और नाला सफाई के नाम पर बिल निकाल लिए गए ?

पुल पर पानी , दो दर्जन गांव का शहर से सड़क संपर्क टूटा

गोंदिया तहसील के पुजारीटोला (कासा) से मरारटोला होकर तेढवा जाने वाला रास्ता, बारिश के कारण नदी नाले उफान पर बहने की वजह से बंद हो चुका है जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तिरोड़ा तहसील के ग्राम घाटकुरोड़ा से घोगरा- मुंडीकोटा को जोड़ने वाले मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। किंडगीपार नाले पर बने पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण ग्राम अर्जुनी से गोंडमोहाड़ी मार्ग बंद हो गया है यहां वैकल्पिक मार्ग अर्जुनी- परसवाड़ा से यातायात जारी है।

केशोरी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति के कारण वड़ेगांव से खोलदा, दिनकरनगर से करांडली, प्रतापगढ़ से कडोली, प्रतापनगर से रामनगर, इड़दा से वड़ेगांव मार्ग बंद हो चुके है। देवरी तहसील में चिचेवाड़ा से मुरदोली, डावकी से शिरपुर, गोटाबोड़ी से बोरगांव तथा शेडेपार रोड से यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है। अर्जुनी मोरगांव तहसील में बोरी से मांडोखाल, कोरंबीटोला से मांडोखाल, सिलेझरी से येरंडी, महागांव, सिरोली ओर इटाखेड़ा मार्ग बंद हो गए है।

सड़क अर्जुनी तहसील के गिरोला से घटेगांव का मार्ग पर यातायात बंद है साथ ही महाराष्ट्र – मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित रजेगांव में वैनगंगा (बाघ नदी) का जलस्तर अचानक बढ़ने से आसपास के गांव कासा, काटी, बिरसोला में बाढ़ की संभावना बढ़ गई है। इन प्रभावित क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों का शहरों से संपर्क टूट गया है, सड़कों पर पानी भरने से यातायात भी बाधित हो गया है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और सावधानी बरतें।
आपदा प्रबंधन दल अलर्ट मोड में है और संवेदनशील इलाकों में निगरानी जारी है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement