Published On : Wed, Mar 22nd, 2023
nagpurhindinews | By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: ‘ चेट्रीचंड्र पर्व ‘ सिंधी महिलाओं ने निकाली बाइक रैली , दिखा जोश

भगवा पगड़ी परंपरागत वेशभूषा में किया जयघोष , दिया शांति सद्भावना और भाईचारे का संदेश

गोंदिया। यह नज़ारा महाराष्ट्र के गोंदिया का है जहां झूलेलाल जयंती चेट्रीचंड्र महोत्सव ( हिंदू नव वर्ष ) के मौके पर बुधवार 22 मार्च के दोपहर सिंधी कॉलोनी स्थित शंकर चौक से बाइक रैली का आगाज़ हुआ।

सिंधी समाज की सैकड़ों महिलाओं और युवतियों ने स्कूटर रैली निकालकर प्रतिभा , आत्मनिर्भरता तथा आत्मबल का जहां लोहा मनवाया वहीं महिला सशक्तिकरण का परिचय दिया।

Advertisement

इस मौके पर हरी झंडी दिखाकर रैली का गणमान्यों ने शुभारंभ किया।
जय झूलेलाल महिला सेवा समिति द्वारा आयोजित इस भव्य स्कूटर रैली में सफेद ड्रेस, ऑरेंज दुपट्टा ,भगवा पगड़ी इस परंपरागत वेशभूषा में सजी महिलाएं काफी उत्साहित नजर आई।

*सिंधी लोकगीतों के गूंजे तराने , महिलाओं ने दिखाया सशक्तिकरण*

महिलाओं के उत्साहवर्धन के लिए रैली में सबसे आगे डीजे धुनों के वाहन चले सिंधी लोकगीतों के तरानों के बीच आयोलाल- झूलेलाल ‘ सिंधी दिवस अमर रहे ‘ का जयघोष करते हुए बाइक सवार महिलाएं सड़कों पर उतरी तो माहौल गुंजायमान हो गया।

स्कूटर रैली शंकर चौक से झूलेलाल द्वार मार्ग होते हुए भवानी चौक से आगे बढ़ी तथा चांदनी चौक , लोहा लाइन , कपड़ा लाइन , शंकर गली , सिटी पुलिस स्टेशन , गांधी प्रतिमा , जयस्तंभ चौक , मनोहर चौक , फूलचूर नाका से साईं श्रद्धा कॉलोनी होते हुए वापसी रैली जयस्तंभ चौक , नेहरू चौक , स्टेडियम मार्केट , गोरेलाल चौक , दुर्गा चौक , बापूजी व्यामशाला होते हुए हेमू कॉलोनी चौक पहुंची इस बीच जय श्री महाकाल सेवा समिति तथा शहीद हेमू कालाणी सेवा समिति की ओर से गर्मजोशी के साथ रैली का स्वागत किया गया।
कतारबद्ध व अनुशासन के साथ निकाली गई महिला स्कूटर रैली को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ भीड़ उमड़ी तथा लोगों ने हौसला अफजाई की।

इस स्कूटर रैली के माध्यम से नगर भ्रमण करते हुए शांति सद्भावना और आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया।

रैली के गंतव्य स्थान (शंकर चौक ) पर पहुंचने के बाद रैली में शामिल हुई सिंधी समाज की सैकड़ों महिलाओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई।

रैली के आयोजन में जय झूलेलाल महिला समिति की सभी पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement