Published On : Tue, May 4th, 2021

Video: कोविड-19 में पिछले 42 दिनों से पीड़ितों की निस्वार्थ मदद कर रहे नागपुर एसओएस के 80 सदस्य

Advertisement

कई सदस्य कई हफ़्तों से नही गए अपने घर

नागपुर– नागपुर शहर में कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा है. हॉस्पिटल से लेकर सिस्टम भी पूरा नही पड़ पा रहा है. ऐसे में गरीब लोगो की सेवा में नागपुर एसओएस के माध्यम से युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पिछले 42 दिनों से इस कोविड-19 महामारी की कठिन घड़ी में सिर्फ और सिर्फ मरीजो की और उनके अलग अलग राज्यो से शहर गांव ,दूर दराज से आये रिश्तेदारों की मदद करने का प्रयास कर रहे है, फिर वो मदद भोजनदान के माध्यम से हो, या मेयो, मेडिकल सरकारी अस्पताल में जरूरतमंद मरीजो को दवाइयां उपलब्ध करवाने के माध्यम से हो.

Gold Rate
27 June 2025
Gold 24 KT 96,400 /-
Gold 22 KT 89,700 /-
Silver/Kg 1,07,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सदस्यों की ओर से Covid-19 की हेल्पलाइन के माध्यम से बेड, वेंटिलेटर उपलब्ध करवाने, ऑक्सिजन सिलेंडर, गैस रिफिलिंग, जगह जगह से कॉल आनेपर सेनिटाइजिंग भी की जा रही है.

मेयो अस्पताल में लगाये मदद केंद्र के माध्यम से, अस्पतालों के लाखों रुपए के बिल की शिकायत भी दूर की जा रही है. करीब 80 सदस्य दिन रात पीड़ितों की मदद कर रहे है.

इस बारे में कांग्रेस के नगरसेवक बंटी शेलके ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी युवा साथी बिना डरे पिछले 42 दिनों से निरंतर सेवा कर रहे है और तो और 27 साथी पिछले 32 दिनों से घर पर भी नही गए है. कुछ अगर घर पर गए भी तो छत या बरामन्दे में सो रहे है, ताकी परिवार के सदस्य सुरक्षित रह पाए ,यह सेवा आगे भी निरंतर जारी रहेगी, जब तक यह महामारी चलते रहेगी.


मुख्य तौर पर शहर अध्यक्ष तौसीफ खान, उपाध्यक्ष आकाश गुजर, प्रदेश सचिव वसीम शेख, महासचिव इरफान काजी, लीगल सेल अध्यक्ष एडवोकेट अभय रणदिवे, एडवोकेट अक्षय समर्थ, श्रीकांत जिचकार, शहर उपाध्यक्ष सहदेव गोसावी,राजू अंसारी,मध्य नागपुर अध्यक्ष स्वप्निल ढोके,पश्चिम नागपुर अध्यक्ष अखिलेश राजन,पूर्व नागपुर अध्यक्ष अक्षय घाटोले,प्रदेश सचिव वसीम शेख,शहर उपाध्यक्ष मोइज शेख,शुभम गिरडकर,उपाध्यक्ष हेमंत कातुरे,शहर महासचिव नयन तरवटकर,सोशल मीडिया सेल अध्यक्ष नागपुर शहर कुणाल खड़गी,महासचिव मुब्बशिर अहमद,प्रदेश सचिव सागर चव्हाण,अक्षय ठाकरे,शहर महासचिव रोहन कुलकर्णी,दक्षिण नागपुर युवक काँग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष शुभम तल्हार,समीर तिमांडे,अल्पसंख्याक अध्यक्ष शोएब खान,सोशल मीडिया सेल मध्य नागपुर अध्यक्ष नीलेश देशभर्तार,ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल पट्टम,पूर्व नागपुर सचिव ऋषभ धुले,अभिजीत घोटकर,दुर्गेश हिंगनेकर,शहर महासचिव जावेद शेख, हल्बा समाज सेल अध्यक्ष नागपुर शहर राज बोकडे,क्रीड़ा सेल उपाध्यक्ष समीर येवले,शहर महासचिव राहुल जाधव,शहर उपाध्यक्ष रोशन पंचबुधे,शहर महासचिव शुभम निखाड़े,शहर महासचिव अभिषेक पाटिल,मोंटू गुरव,मध्य नागपुर सचिवआयुष राऊत,पश्चिम नागपुर महासचिव निखिल कापसे,मध्य नागपुर महासचिव वेदांत नाथे,शहर उपाध्यक्ष आशीष दीक्षित,दिनेश बावने, उज्वल राउत, स्वप्निल सातफले, नीलेश शिंदे,पंकज मेश्राम,महासचिव माधव जुगेल,मध्य नागपुर सचिव अमन लुटे,मध्य नागपुर सचिव प्रणीत बिसने,हितेश गोतमारे,उत्तर नागपुर महासचिव अतुल मेश्राम,पंकज मेश्राम,प्रभाग क्रमांक 18 संपर्क प्रमुखआदित्य वैद्य,प्रभाग क्रमांक 18 उपाध्यक्ष सार्थक चिचमलकर,पश्चिम नागपुर उपाध्यक्ष तुषार मदने,पश्चिम नागपुर सचिव गोलू कनोजिया,पश्चिम नागपुर सोशल मीडिया सेल अध्यक्ष निहाल पुरके,पूजक मदने,नीलेश तलवारे,मध्य नागपुर महासचिव आकाश मेंनकुदले,वसीम शेख,राहुल बाबरे,मध्य नागपुर महासचिव सलीम शाह,मध्य नागपुर महासचिव रोहन मासुरकर,पूर्व नागपुर महासचिव विलास पुणेकर,राहुल जैसवाल,प्रतीक ढबाले,ऋषिकेश भोयर,करण वंजाल,विजय मिश्रा,राजेश गुजर इत्यादि साथी दिन रात मेहनत कर लोगो की हिम्मत बढ़ाने का काम कर रहे है.

Advertisement
Advertisement