नागपुर: गोंदिया से गोवा की सीमा तक फैले 16 जिलों के 325 शाखाओ के विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक का मुख्यालय नागपुर के प्रतापनगर में स्थित है. अपनी मांगो को लेकर करीब 150 कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. कर्मचारियों की बदली करने पर वे कोर्ट में नहीं जा पाएंगे ऐसा प्रतिज्ञापत्र लिखवाने, रिटायर्ड लोगों की पेंशन समय पर देने, महिला कर्मचारियों के निवेदन पर विचार न करना, व्हाट्सप्प मेसेज पर लगातार कर्मियों को धमकी देना, महिला कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में न रखते हुए उनसे काम करवाना. इन समस्याओ को लेकर ईएमबीईए के कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ईएमबीईए के अध्यक्ष काँ. सुरेश बोभाटे, महासचिव काँ. जयंत गुर्वे के नेतृत्व में 150 कर्मी इसमें शामिल हुए. इस दौरान काँ. सत्यशील रेवतकर, काँ. मिलिंद
वासनिक भी मौजूद थे. इस दौरान महाप्रबंधक को निवेदन दिया गया और बताया गया की समस्या दूर नहीं किए जाने पर तीव्र आंदोलन किया जाएगा.