Published On : Sat, Apr 6th, 2019

यूपीएससी रिजल्ट घोषित: कनिष्क कटारिया देश में प्रथम

Advertisement

महाराष्ट्र के 5 विद्यार्थी पहले पचास रैंकिंग में हुए शामिल

नागपुर: यूपीएससी 2018 का रिजल्ट जारी हो चूका है. इस परीक्षा में कनिष्क कटारिया ने देश में पहला रैंक हासिल है. तो वही मध्यप्रदेश के भोपाल में रहनेवाली महाराष्ट्रियन सृष्टि देशमुख देश में पांचवे क्रमांक पर रही. पहले 50 रैंकिंग में महाराष्ट्र के चार विद्यार्थी शामिल है. तृप्ति धोड़मिसे 16वे, वैभव गोंदने 25वे, मनीषा आव्हाड़े 33वे और हेमंत पाटिल 39 क्रमांक पर रहे. इस परीक्षा में कनिष्क कटारिया पहले, अक्षत जैन दूसरे, जुनैद अहमद तीसरे, श्रेयांस कुमत चौथे और सृष्टि देशमुख पांचवे रैंक पर रही. कनिष्क ने कंप्यूटर साइंस से बी.टेक किया है.

सृष्टि देशमुख ने बताया कि माता पिता और शिक्षकों की मदद के कारण उन्होंने सफलता हासिल की है. पहली और आखरी बार की परीक्षा समझकर उन्होंने यह परीक्षा दी थी. जिसके कारण मैं खुद को भाग्यशाली समझती हूँ. ऐसा सृष्टि ने कहा.