Published On : Wed, Feb 7th, 2018

यूपीएससी : सीएस-प्री एग्जाम के लिए 7 फरवरी से कर सकते हैं आवेदन

Advertisement

UPSC Exam Result
नागपुर: सिविल सर्विसेज प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. यूपीएससी सिविल सर्विसेज को एक अहम सरकारी भर्ती माना जाता है. 2017 में करीब 10 लाख कैंडिडेट्स ने सिविल सर्विसेज एग्जाम दिया. आवेदन प्रक्रिया कम से कम एक महीने तक चलेगी. यूपीएससी द्वारा जारी वार्षिक परीक्षा कैलेंड के मुताबिक, सिविल सर्विस (प्रीलिमिनरी) और इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज (प्रीलिमिनरी) दोनों के आवेदन की प्रक्रिया 7 फरवरी यानी आज से शुरू होगी और 6 मार्च 2018 को समाप्त होगी. प्रीलिमिनरी परीक्षा का आयोजन 3 जून 2018 को होगा.

सिविल सर्विसेज का एग्जाम कोई भी डिग्री होल्डर छात्र दे सकता है. सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 1 अगस्त, 2018 को 32 साल और न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट मिलेगी . कैंडिडेट्स यूपीएससी की वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं .