Published On : Sat, Nov 8th, 2014

नागभीड़ : दारू की दूकान हटाने ग्रापं में हंगामा

Naagbhid grampanchayat
नागभीड़ (चंद्रपुर)।
तालुका के वाढोणा से दारू की दूकान हटाने का आश्वासन पूर्ण नहीं करने पर महिलाओं ने ग्राम पंचायत में जमकर हंगामा किया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार,  वाढोणा में डोरलीकर का अधिकृत दारू की दुकान है, जिससे गांव में अशांति व अनेक परिवार बरबाद होने लगे हैं. गांव के बीच तथा मुख्य मार्ग पर यह दुकान होने से विद्यार्थियों को तकलीफ होती है. वहीं दुकान बंद होने के बाद भी अवैध रूप से बिक्री की जाती है. दारू की अवैध तस्करी भी किये जाने की बात कही जा रही है. इन सबके चलते महिलाओं ने यह दुकान गाव से बहार निकलने की माँग करते हुए ५ सितम्बर को ग्रामसभा ली थी. उसमें २ महीने के भीतर डोरलीकर को दारू की दुकान गांव से बहार निकलने लिखित रूप से दी गई थी. जिस पर प्रस्ताव भी पारित किया गया. अब दो महीने के बाद दुकान के नहीं हटाये जाने से महिलायें उग्र हो हंगामा किया। सरपंच विनायक के आश्वत करने पर महिलाएं शांत हुईं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement