गुमगांव सालई दाभा मार्ग की घटना
हिंगणा (नागपुर)। बुटीबोरी एमआयडीसी के कंपनी से काम ख़त्म कर घर जा रहे एक कामगार की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौत हो गयी. यह घटना 8 दिसंबर को शाम 7 बजे घटी. राकेश रामप्रकाश वर्मा(22) ऐसा मृतक का नाम है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नि. अमरनगर निलडोह, हिंगणा निवासी मृतक राकेश बुटीबोरी के आशीर्वाद प्रा.लि. कंपनी में कार्यरत था. रोज की तरह मृतक काम ख़त्म कर अपनी बाइक से घर जा रहा था. गुमगांव से कुछ ही दुरी पर सालई दाभा मार्ग पर हिरो होंडा बाइक क्र. एम.एच.40 क्यू-1559 को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. राहगीरों ने रास्ते के साइड पर गिरे राकेश को देखा और तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी और उसे हिंगणा ग्रामीण अस्पताल में दाखिल किया जहाँ उसे मृत घोषित किया गया. आगे की जाँच हिंगणा पुलिस कर रही है.
Representational Pic