यवतमाल। अज्ञात वृद्ध ने जंगल परिसर में पलस के पेड़ को रस्सी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना उजागर हुई. यह घटना शनिवार की सुबह 7 बजे यवतमाल-आर्णी मार्ग के मनदेव घाट के मनपूर मोड़ पर जंगल परिसर में पाई गई. यह घटना मनदेव के हाटल चालक ने देखी. जिसकी जानकारी उसने हिवरी के पुलिस थाने के दशरथ शहारे को दी. पुलिस घटनास्थल पहुंचे वहां उन्हें एक पेड़ को एक अज्ञात वृद्ध फांसी लिए अवस्था में दिखई दिया.
घटना के पता चलते ही समिपस्थ ग्रामवासियों की भीड़ जमा हो गई. लेकिन मनपुर, खोदर, किन्ही, हिवरी, भांब इस ग्राम के लोगों ने वृद्ध को पहचाना नहीं. जिससे यह लाश किसकी? ऐसा सवाल सामने खड़ा हुआ है. यह मामले में यवतमाल ग्रामीण पुलिस ने अकस्माती मृत्यु का मामला दर्ज किया है.

Representational Pic
Advertisement

Advertisement
Advertisement