Advertisement
यवतमाल। बकरियों को चराई के लिए एक वृद्ध महिला का पैर फिसलने से उसकी कुएं में गिरकर ढूबने से मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार की शाम 5 बजे के दौरान सावर समिप के जंगल में घटी. सावर निवासी तुलसाबाई जयराम कुंभेकार (65) यह बकरी चराने के लिए समिपस्थ जंगल में गई थी. इस दौरान उसका पैर फिसलने वह कुएं में जा गिरी. जिससे कुएं ढूबकर उसकी मौत हो गई. उसके साथ और एक महिला भी थी. वह घर लौटते समय कुएं पर पानी पिने के लिए आयी थी. तब उसे यह नजारा देखा लेकिन तबतक देर हो चुकी थी. जिसकी शिकायत यवतमाल ग्रामीण पुलिस थाने में की गई. इस वृद्ध महिला को 2 पुत्र, 2 नाती ऐसा भरापुरा परिवार है. उसकी रोजमजदूरी पर परिवार का उदारनिर्वाह चलता था. इस घटना से परिसर में शोक लहर छा गई है.

Representational pic