Published On : Sat, Jul 9th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

एशिया के सबसे लंबे मल्टी लेयर वायडक्ट के लिए आज केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी करेंगे महामेट्रो का सम्मान

मल्टीलेयर वायाडक्ट पर मेट्रो स्टेशनों का निर्माण इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड में दर्ज

प्रस्तुतिकरण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे श्री गडकरी

Gold Rate
27 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,14,100 /-
Gold 22 KT ₹ 1,06,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,43,400/-
Platinum ₹ 49,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

नागपुर: महामेट्रो को आज एशिया में सबसे लंबे मल्टी-लेयर वायडक्ट के निर्माण के लिए प्रतिष्ठित एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा। परियोजना का निर्माण संयुक्त रूप से महा मेट्रो और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया गया है। महा मेट्रो और एनएचएआई को वायडक्ट पर अधिकतम मेट्रो स्टेशनों के निर्माण के लिए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स प्रमाणपत्र से से भी सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय राजमार्ग और सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी 10 जुलाई 2022 (रविवार) को कन्वेंशन सेंटर, एयरपोर्ट साउथ मेट्रो स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

वर्धा रोड पर मल्टी-लेयर वायाडक्ट – एशिया में सबसे लंबे वायडक्ट पर तीन मेट्रो स्टेशन का निर्माण – एशिया में विशेष है, प्रतिष्ठित एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में यह शामिल है । दो रिकॉर्ड में शामिल होने वाले तीन मेट्रो स्टेशन हैं – छत्रपति चौक, जय प्रकाश नगर और उज्ज्वल नगर । महामेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ बृजेश दीक्षित एवं अधिकारी और एनएचएआई के अधिकारी दोनों एजेंसियों के निर्णायकों से सम्मान पत्र प्राप्त करेंगे ।

उल्लेखनीय है, कि महा मेट्रो और एनएचएआई ने संयुक्त रूप से इस प्रोजेक्ट को अंजाम दिया है । इन दोनों परियोजनाओं का विवरण इस प्रकार है जो रिकार्डस में शामिल है ।
हाईवे फ्लाई-ओवर के साथ सबसे लंबा वाया-डक्ट और सिंगल कॉलम पियर्स पर मेट्रो रेल – वर्धा रोड पर 3.14 किमी की मल्टी-लेयर वाया-डक्ट एशिया में सबसे लंबी है । इसलिए महा मेट्रो को दो रिकॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है। प्रारंभ में, राजमार्ग फ्लाईओवर और मेट्रो रेल का आकलन वर्धा रोड पर एक ही मौजूदा राजमार्ग पर था, जिसमें मध्य में प्रस्तावित वैकल्पिक स्थानों पर स्वतंत्र पियर्स थे । बाद में इसकी समीक्षा की गई और मल्टी-लेयर वायडक्ट बनाने के लिए हाईवे फ्लाईओवर और मेट्रो रेल को एकीकृत करने का निर्णय लिया गया । यह पहले स्तर पर हाईवे फ्लाईओवर और दूसरे स्तर पर मेट्रो रेल है, जिससे यह जमीनी स्तर पर मौजूदा राजमार्ग के साथ एक त्रि-स्तरीय परिवहन प्रणाली बन जाती है । इससे अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण से बचने में मदद मिली और इस प्रकार भूमि लागत की बचत हुई और निर्माण समय और परियोजना लागत कम हो गई ।

डबल डेकर वाया-डक्ट पर निर्मित अधिकतम मेट्रो स्टेशन – वर्धा रोड पर मल्टी-लेयर वायाडक्ट में तीन मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया गया है इनमें – छत्रपति चौक , उज्ज्वल नगर और जय प्रकाश नगर है । इस तरह की व्यवस्था पूरे एशिया में अद्वितीय है । उल्लेखनीय कार्य के लिए महा मेट्रो को दो रिकॉर्ड दिए जा रहे हैं । इन स्टेशनों के निर्माण के लिए विशेष नियोजन कर कार्य किया गया , जो कि बेहद चुनौतीपूर्ण था एशिया बुक ऑफ रिकॉर्डस इन प्रतिष्ठित रिकॉर्डों के लिए महा मेट्रो नागपुर की दो परियोजनाओं का चयन किया जाना नागपुर के लिए गौरव की बात है। परियोजना अच्छी तरह से योजनाबद्ध और शानदार ढंग से तैयार की गई । इस परियोजना से अत्यधिक भीड़भाड़ वाले वर्धा रोड के आवागमन को बहुत आसान बना दिया है । इस डबल डेकर पर रोजाना हजारों लोग सफर करते हैं ।

शुरुआत से ही, महा मेट्रो ने विशिष्ठ पुरस्कार जीते हैं । पुरस्कारों में अर्बन मोबिलिटी ऑफ इंडिया (UMI), SAP अवार्ड, बेंटले अवार्ड शामिल हैं। इसी तरह महामेट्रो के स्टेशनों और मेट्रो भवन को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल की प्लेटिनम रेटिंग से सम्मानित किया गया है । महा मेट्रो को इतने विशिष्ठ पुरस्कार मिलना परियोजना के कार्य को बेहतर तरीके से अंजाम तक पहुंचाने का प्रमाण है ।

Advertisement
Advertisement