Published On : Wed, Mar 7th, 2018

यूजीसी नेट जुलाई 2018 की प्रक्रिया हुई शुरू, जारी हुआ नोटिफिकेशन


नागपुर: यूजीसी नैशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) एग्जाम के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नेट क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए योग्य होंगे या असिस्टेंट प्रोफेसर्स के पद पर उनकी नियुक्ति हो सकती है. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 6 अप्रैल है.

नोटिस के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 8 जुलाई (रविवार) को किया जाएगा. कैंडिडेट्स को 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी-संस्थान से परीक्षा पास होना जरूरी है . ओबीसी, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (एसटी) / दिव्यांग श्रेणी और ट्रांसजेंडर को 5 फीसदी की छूट है, यानी अगर उन लोगों ने 50 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स किया है तो आवेदन कर सकते हैं.

जो अपना मास्टर्स कर रहे हैं और फाइनल इयर में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं. इस तरह के कैंडिडेट्स को नेट की तारीख से दो सालों के अंदर मास्टर की डिग्री या समकक्ष परीक्षा पूरी करनी होगी . इस बार तीन की बजाए दो ही पेपर होने से विद्यार्थियों के लिए राहत की बात है.

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement