Published On : Mon, Sep 24th, 2018

यूजीसी नेट आवेदन की 30 सितम्बर अंतिम तारीख

Advertisement

नागपुर : यूजीसी नेट 2018 के आवेदन के लिए ऑनलाइन विंडो 30 सितंबर को बंद हो जाएगी. इसके बाद यूजीसी नेट 2018 के लिए आवेदन नहीं किया जा सकेगा. ऐडमिट कार्ड्स 19 नवंबर को उपलब्ध होंगे और रिजल्ट 10 जनवरी, 2019 को जारी किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन 91 चुने हुए शहरों में 9 से 23 दिसंबर, 2018 तक किया जाएगा. परीक्षा 84 विषयों की होगी.

इस साल से नेट का आयोजन साल में दो बार किया जाएगा. पहली परीक्षा का आयोजन 9 से 23 दिसंबर, 2018 तक और दूसरी का आयोजन जुलाई, 2019 में किया जाएगा.19 नवंबर से ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे और रिजल्ट 10 जनवरी, 2019 को आएगा.

नीट को छोड़कर अन्य प्रवेश परीक्षाओं जैसे जेईई, सीमैट/जीपैट आदि का आयोजन साल में दो बार होगा . जानकारी के अनुसार हर साल असिस्टेंट प्रोफ़ेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के खाली पदों को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है.