Published On : Wed, Aug 1st, 2018

यूजीसी नेट का रिजल्ट जारी : 8.59 लाख में से 55,000 हजार परीक्षार्थी ही हुए पास

Advertisement

नागपुर: यूजीसी-नेट 2018 की परीक्षा में इस बार रिकॉर्ड परीक्षार्थी पास हुए हैं. इसके अलावा रिजल्ट भी रिकॉर्ड 3 हफ्ते में घोषित कर दिया गया. बता दें कि इस साल करीब 55,000 से ज्यादा लोगों ने यह परीक्षा पास की है. बीते साल 38,000 लोग पास हुए थे.

इस साल सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने तीन हफ्ते में रिजल्ट निकालकर एक और रेकॉर्ड बनाया है. परीक्षा 8 जुलाई को हुई थी और बोर्ड ने मंगलवार को नतीजे घोषित कर दिए. अब तक नतीजे आने में कम से कम तीन महीने का समय लग जाता था. हालांकि 11.48 लाख लोगों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 8.59 लाख लोग परीक्षा में बैठे.

Gold Rate
19 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,32,000 /-
Gold 22 KT ₹ 1,14,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,55,900/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जिनमें से 6.5 फीसदी कैंडिडेट्स को सफलता मिली. परीक्षा 84 विषयों की परीक्षा करवाई गई थी. इस बार रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट्स (11,48,235) और परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स (8,59,498) की संख्या भी ज्यादा थी. जुलाई के तीसरे सप्ताह में बोर्ड ने आंसर की अपलोड कर दी थी और 27 जुलाई तक आपत्तियां मांगी गई थीं.

Advertisement
Advertisement