Published On : Fri, May 26th, 2017

यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को 21 जून को योग दिन मनाने के दिए निर्देश


नागपुर:
 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी ) की और से सभी विश्वविद्यालयों को 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के निर्देश दिए गए हैं. जिसमें यूजीसी ने बताया है कि यह दिन सभी विश्वविद्यालय मनाएं. योग के महत्व को पूरा देश जान रहा है. जिसके साथ ही विद्यार्थियों को भी योग को जानना चाहिए. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर यूजीसी ने यह निर्देश जारी किए हैं. इसमें सभी विश्वविद्यालयों को सूचित किया गया है कि इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन विश्वविद्यालयों के अधीन आनेवाले कॉलेजों में किया जाए. इसमें यह भी कहा गया है कि शिक्षकों के लिए कॉलेज स्तर पर योग के आयोजन के साथ योग प्रदर्शनी भी रखी जाए. योग को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज के वार्षिक कार्यक्रमों में योग को भी शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं.

यूजीसी की तरफ से विद्यार्थियों को इस दिवस में और योग के प्रसार करने और इसमें शामिल होने के लिए भी प्रोत्साहित करने की जानकारी दी गई है. इस दिन पर क्विज कम्पीटिशन करने के लिए भी कहा गया है. 21 जून को योग दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है. 2015 से इसको मनाने की शुरुआत की गई थी. प्रधानमंत्री द्वारा भी योग को प्रोत्साहन दिए जाने के बाद अब इसे बड़े स्तर पर विद्यार्थियों को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement