Published On : Tue, May 26th, 2020

उबर टेक्नोलॉजीज ने भी किया था नौकरियां घटाने का एलान

Advertisement

नागपूर– पिछले हफ्ते ही उबर इंडिया की पेरेंट कंपनी उबर टेक्नोलॉजीज जो कि एक यूएस-बेस्ड कंपनी है उसने भी अपने कार्यबल में 23 फीसदी कटौती करने का एलान किया था. कोरोना वायरस महामारी के दौरान अपने कारोबारों को मुनाफे बनाए रखने के लिए कंपनी ने ये फैसला लिया है.

कंपनी के मुताबिक ये फैसला पहले लिए गए ग्लोबल जॉब कटौती के निर्णय के अंतर्गत ही आता है.

उबर टेक्नोलॉजीज ने कहा कि वैश्विक तौर पर कंपनी की 6700 नौकरियों पर असर देखा जाएगा जिसमें वो 3700 नौकरियां भी शामिल हैं जिन्हें इस महीने के दौरान कम करने का फैसला लिया गया था. अब कंपनी अपने कोर बिजनेस यानी राइड सर्विस और फूड डिलीवरी पर ही ध्यान केंद्रित करेगी.