Published On : Tue, May 26th, 2020

शहर की दुकानों में सोशल डिस्टन्सिंग की उड़ रही है धज्जिया

Advertisement

नागपूर– देश में कोरोना के संक्रमण के चलते लॉकडाउन किया गया था.कुछ पाबंदियों के साथ दूकानें शुरू हो चुकी है. मुंह पर मास्क, एक दूसरे से दुरी रखने की अपील लोगों से की गई है.

बावजूद इसके आप दुकानों में, बेकरी में, जनरल स्टोर्स,सब्जी की दुकानों में इन नियमों का उल्लंघन होते हुए देख सकते है. शहर की बड़ी दुकानों में कई ग्राहक एक साथ सामान लेते है और वो भी बिना सोशल डिस्टेंसिंग के. कई जगह पर देखे तो कुछ लोग मास्क पहने हुए नजर आते है. लेकिन कई जगहों पर लोग ऐसे ही बिना मास्क के घूम रहे है.

नागपूर शहर में कोरोना की बात करे तो कोरोना संक्रमण बढ़ ही रहा है. सरकार की ओर से लगातार सावधानी की बात कही जा रही है. लेकिन कई जगहों पर लोगों को देखकर ऐसा लगता है, मानों इन्हे किसी का डर नहीं . यह लोग अपनी जान के साथ साथ दुसरो को भी खतरे में डालने का काम कर रहे है.