Published On : Mon, Nov 3rd, 2014

भद्रावती : दो ट्रकों में भिड़ंत, 1 की मौत


दो घंटे बाद पहुंची पुलिस
, आरोपी ट्रक चालक फरार

Truck Accident in bhadrawati uni
भद्रावती (चंद्रपुर)।
चंद्रपुर-नागपुर महामार्ग के तहसील कार्यालय के समीप चंद्रपुर जा रहे कैप्सूल ट्रक को ओवरटेक कर रहे माल वाहक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में कैप्सूल ट्रक चालक की मौत हो गई. यह घटना आज प्रातः 5:30 बजे के करीब घटी. शिवानंदसिंह श्रीरामसिंह मौर्य ऐसा ट्रक चालक का नाम है. दुर्घटना के बाद पुलिस करीब दो घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची.

Truck Accident in bhadrawati uni (3)
प्राप्त जानकारी के अनुसार भद्रावती सीमा के चंद्रपुर-नागपुर महामार्ग से कैप्सूल ट्रक क्र.एम.एच.34 एम.4924 व माल वाहक ट्रक क्र. एम.एच.34.एम 9497 चंद्रपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान माल वाहक ट्रक कैप्सूल ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में माल वाहक ट्रक ने कैप्सूल ट्रक के कॅबिन को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद आरोपी माल वाहक ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया. इस घटना में गड़चांदुर निवासी कैप्सूल ट्रक चालक शिवानंदसिंह श्रीरामसिंह मौर्य (26) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे ग्रामीण अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चंद्रपुर जिला सामन्य अस्पताल में दाखिल किया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी अभिजीत फस्के के मार्गदर्शन में उनके सहकारी कर रहे है.

Advertisement

Truck Accident in bhadrawati uni (2)
Truck Accident in bhadrawati uni (1)

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement