बुलढाणा। तालुका के धाड़ समीप के जामठी गांव के एक तबेले में अचानक आग लगने से छह जानवरों की मौके पर ही मौत होने की घटना घटी. इस घटना में तीन लाख का नुकसान होने का अंदाज जताया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार धाड़ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत जामठी निवासी शे. नजीर शे. मुख्त्यार के गट. नं. 12 तबेले में शनिवार की रात अचानक आग लग गई. इस आग में तबेले के 6 जानवरों की मौत हो गई. वही शे.नशीर शे. मुख्त्यार का 3 लाख का नुकसान होने का अंदाज जताया जा रहा है. इस घटना से गांव में खलबली मची है. घटना के बाद लोक प्रतिनिधि व सामजिक संघटनाओं के कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे तथा शे.नशीर को सरकार की तरफ से जल्द से जल्द मदद मिले ऐसी मांग की. घटना के कुछ समय बाद धाड़ के थानेदार एम.एस. जाधव, पो.कां. राजेश वानखड़े, रमेश वाघ ने घटनास्थल की जाँच कर कार्रवाई शुरू की है.
Advertisement

Advertisement
Advertisement