Advertisement
गोंदिया। कल 10 नवंबर को रात 6.30 बजे के करीब दो मोटर सायकल की आमने-सामने टक्कर होने से एक की मौके पर ही मौत हो गई. तथा 2 गंभीर जख्मी हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक वड़ेगांव निवासी प्रेम राउत(40) अपनी पत्नी के साथ हिरनबाई राउत आमगांव(आदर्श) से वड़ेगांव जा रहा था. दुसरी ओर से आनेवाले दुपहिया सवार बालू शेंडे (30) गोंदिया आर.टी.ओ से मोटरसायकल पासिंग कर देवली आ रहा था. अंधेरा होने से दोनों दुपहिया आपस में भिड़ गयी. जिसमे प्रेम राउत की मौके पर ही मौत हो गई. हिरनबाई और बालू को उपचार के लिए नागपुर ले जाया गया है.

Representational Pic