Published On : Tue, Nov 11th, 2014

नवरगांव : मच्छरों के आतंग से नागरिक परेशान

Advertisement


नवरगांव (चंद्रपुर)।
थंडी शुरू होने के बावजूद भी मच्छरों का प्रमाण दिन-ब-दिन नवरगांव में बढ़ रहा है. जिससें नागरिकों को परेशानी हो रही है. डेंग्यु की बिमारी से नागरिको में डर का वातावरण निर्माण हो रहा है.

राज्य में डेंग्यु के मच्छरों से होनेवाली बिमारी तेजी से फ़ैल रही है लेकिन नवरगांव में किसी भी प्रकार का प्रतिबंधक छिड़काव ना होने से मच्छरों का प्रमाण बढ़ते ही जा रहा है. मच्छरों से डेंग्यु, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे बिमारियों का डर नागरिकों सता रहा है. मच्छरों से बुखार का प्रमाण बढ़ रहा है जिससे खून की जाँच करने के लिए नागरिकों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है. इस मजबुरी में अस्पताल और दवाई विक्रेताओं का फायदा हो रहा है लेकिन नागरिकों को काफी परेशानियों सामना करना पड रहा है.

नवरगांव के नाले, गटरों में गंदगी जमी होने से मच्छरों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। साथ ही शौचालय के पाइप से मच्छर निकल रहे है. डेंग्यु का संक्रमण राज्य में बड़े प्रमाण में होने से जानलेवा बिमारियां बढ़ रही है. प्रशासन जल्द ही इस समस्या का हल निकाले ऐसी मांग नागरिक कर रहे है.

Representational Pic

Representational Pic