Published On : Thu, Aug 8th, 2019

वी. शांताराम को समर्पित दो दिवसीय फ़िल्म महोत्सव

Advertisement

शनिवार को मनपा आयुक्त बांगर करेंगे उद्धघाटन

नागपुर – ऑरेंज सिटी अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव अंतर्गत ऑरेंज सिटी कल्चर फाउंडेशन , पुणे फ़िल्म फाउंडेशन व मनपा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार 10 अगस्त व रविवार 11 अगस्त को वी. शांताराम को समर्पित 5 फ़िल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसका उद्धघाटन मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर करेंगे। उक्त जानकारी मनपा के अतिरिक्त आयुक्त रविन्द्र ठाकरे व ऑरेंज सिटी कल्चर फाउंडेशन के संगठन सचिव डॉक्टर चंद्रशेखर मेश्राम ने दी।

महोत्सव अंतर्गत दिखाई जाने वाली फिल्में निशुल्क होंगी,यह गायत्री नगर स्थित परसिस्टेंट कंपनी के कालिदास सभागृह में आयोजित किया गया हैं। दादासाहेब फालके पुरस्कार से पुरस्कृत वी. शांताराम ने प्रभात व राजकमल बैनर तले अनेक उत्तम फिल्मों का निर्माण किया। 10 अगस्त की दोपहर 1 बजे महोत्सव का उद्घाटन बाद पौने 2 बजे से शेजारी फिर शाम 5 बजे से कुंकु फ़िल्म दिखाया जाएगा।

रविवार 11 अगस्त की सुबह 10 बजे नवरंग,दोपहर 1 बजे दो आँखे बारह हाथ और अंत में झनक झनक पायल बाजे फ़िल्म दिखाया जाएगा। सभी फिल्मों के उपरांत प्रख्यात फ़िल्म निर्माता समर नखाते, अभिजीत रणदिवे,अभिजीत देशपांडे द्वारा दिखाई गई फिल्मों पर समीक्षा की जाएंगी। फिल्मों का चयन वी. शांताराम के पुत्र किरण शांताराम ने की हैं।

उक्त आयोजन मनपा के सहयोग से पिछले 4 वर्ष से जारी हैं, महोत्सव का उद्देश्य नगर में सांस्कृतिक माहौल तैयार करना हैं। इससे नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। ठाकरे ने कहा कि मनपा को सांस्कृतिक मेजबानी का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ। महोत्सव में सहभाग गर्व की बात हैं। आज की पीढ़ी को 70 वर्ष पूर्व की परंपरा,जीवनशैली से अवगत करवाने का उद्देश्य हैं