Published On : Sat, Nov 15th, 2014

आरमोरी : ट्रक ने मारी कार को टक्कर


Car truck accident
आरमोरी (गडचिरोली)।
आरमोरी मुख्यालय से समीप गाठवी नदी के पुल पर शुक्रवार 14 नवंबर को दोपहर ट्रक-कार की टक्कर में कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में स्थानीय संगमवार परिवार बाल-बाल बच गया.

जानकारी के अनुसार यहां के निवासी प्रमोद संगमवार अपने परिजनों के साथ एम. एच. 40 ए. सी. 5074 क्रमांक की कार से आरमोरी से गडचिरोली की ओर जा रहे थे. इस दौरान गडचिरोली से नागपुर की ओर तेजी से आ रहे एम. एच. 31 सी. बी. 7176 क्रमांक के ट्रक ने गाठवी नदी के पुल पर उनकी कार को टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से कार पुल के नीचे गिर सकती थी. लेकिन पुल पर लगाए गए लोहे के कठडे. से बचाव हो गया और कार में सवार प्रमोद संगमवार, उनकी पत्नी, बेटी, सास एवं चालक सेलोकर बाल-बाल बच गए. प्रमोद संगमवार को मामूली चोट आई. यहां के उपजिला ग्रामीण अस्पताल में उन्हें तत्काल भर्ती कराया गया. इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलते पुलिस निरीक्षक मोरे दस्ते के साथ तुरंत घटनास्थल पहुंचे और दुर्घटना से प्रभावित यातायात सुचारु कर दिया.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
22 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,11,200 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,33,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above