Advertisement
हिंगणा (नागपुर)। वर्धा मार्ग, डोंगरगांव परिसर में तेजरफ्तार ट्रक गड्ढे में जा गिरा. इस घटना में ट्रक चालक की मृत्यु हो गयी. यह घटना शनिवार दोपहर 4 बजे के करीब घटी.
अधिक जानकारी के अनुसार ट्रक चालक श्रीनिवास गौड़ (35) आंध्र प्रदेश निवासी तेलंगाना से ट्रक क्र. एम.एच. 31.डी.एस.6188 से नागपुर की ओर से तेजरफ्तार से आ रहा था. इसी दौरान वर्धा मार्ग, डोंगरगांव परिसर में ट्रक अनियंत्रित हो गया और रास्ते के बाजु के गड्ढे में जा गिरा. जिससे श्रीनिवास की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी. गाड़ी का क्लिनर संजीव जिमेनी को मामुली चोट आई है. हिंगणा पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की कर दी है.

Representational Pic
Accident-Logo 3