Published On : Mon, Jan 12th, 2015

बडनेरा : नकली टिसी पकड़ाया


बडनेरा में कार्रवाई

Bogus TC
बडनेरा (अमरावती)।
नरखेड़-भुसावल पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों से टिकट जांच करते एक नकली टिसी को रंगेहाथ पकड़ लिया गया. सोमवार को दोपहर 2 बजे बडनेरा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने यह कार्रवाई की. पुलिस के अनुसार पकड़े गये नकली टिसी का नाम प्रशांत रमेश टेकाडे (34, चांदूर बाजार) है.

बडनेरा स्टेशन पर पैसेजर में यात्रियों से टिकट चेक करते एक युवक को देख कर वेंडर ने टिसी कार्यालय में सूचना दी कि कोई नया टिसी चेकिंग के लिये आया है. हैरत में पड़े टिसी एएम चौधरी और केएम अहाके ने चीफ टिसी वकील खान के मार्गदर्शन में तुरंत पहुंचे. दोनों टिसी को देखकर नकली टिसी प्रशांत टेकाडे भाग खड़ा हुआ. पीछा कर दोनों टिसी ने पकडक़र उसे चीफ टिसी कार्यालय में पेश किया. यहां से जीआरपी के जमादार गजानन तायडे ने नकली टिसी को हिरासत में लिया. बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से यह नकली टिसी सक्रिय था. जीआरपी पुलिस जांच कर रही है.

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement