तलेगांव (शा. पंत) (वर्धा)। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट खिलाडी फिलिप ह्युज का खेल के दौरान गर्दन पर बॉल लगने से दो दिन बाद अस्पताल में निधन हुआ. यहां के राजसिंग डुंगरपुर मेमोरियल के क्रिकेट अकादमी मैदान पर अभ्यास मैच के लिए आये जम्मु-कश्मीर के रणजी टीम के सदस्यों ने फिलिप ह्युज के फोटो के सामने अपना बैट रखकर श्रद्धांजलि अर्पण की. इस दौरान टीम के कैप्टन परवेझ रसुल, प्रशिक्षक, पुर्व टेस्ट खिलाडी सुनील जोशी और अकादमी के मुख्य रोमि भिंडर उपस्थित थे.
Published On :
Sat, Dec 6th, 2014
By Nagpur Today
तलेगांव : ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट खिलाडी फिलिप ह्युज को श्रद्धांजलि
Advertisement