Published On : Sat, Dec 6th, 2014

साकोली : विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर को श्रद्धांजलि

Advertisement

Tribute to Ambedkar sakoli
साकोली (भंडारा)।
भारतीय संविधान के शिल्पकार, प्रसिद्ध कानून मंत्री, लोकशाही के जन्मदाता, घटनातज्ञ, शिक्षणतज्ञ, अर्थशास्त्र तज्ञ, इतिहासकार, क्रांतिकारक, सम्राट अशोक के बाद 2200 वर्षों बाद बीसवीं सदी में भारत में बुद्ध धर्म की पुर्नरस्थापना करनेवाले, विश्व के श्रेष्ठ विद्वान, भारतरत्न, विश्वरत्न परमपूज्य डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के 58 वे महापरिनिर्वाण दिन पर शनिवार सुबह 11:30 बजे ग्रामपंचायत साकोली में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

कार्यक्रम में सरपंच हेमलता परसगडे, सदस्य जयश्री भास्कर, विनीता डोए, कौशल्या नंदेश्वर, सविता शहारे, रूपलता बड़ोले, ललित खराबे, प्रमोद गजभिये, ग्रामपंचायत कर्मचारी, प्रभाकर सपाटे और अन्य गांववासी उपस्थित थे.