Published On : Mon, Jun 28th, 2021

पेड़, पौधे हमारे जीवन का आधार:महापौर तिवारी

Advertisement

नागपुर: अखंड भारत विचार मंच के तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है। इसकी कड़ी में पश्चिम नागपुर की बस्तियों में बड़े स्तर पर पौधे लगाए जा रहे हैं।

आज पश्चिम नागपुर के बापूजी नगर में महापौर दयाशंकर तिवारी की मुख्य उपस्थिति में पौधरोपण किया गया। महापौर तिवारी ने पौधा लगाते हुए कहा कि पेड़ और पौधे हमारे जीवन का आधार हैं।

जिन्हें केवल लगाना ही नहीं है बल्कि संजोना भी हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, संदीप जाधव , नगर सेविका संगीता दीपक गिरहे ,अखंड भारत विचार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भागवत सिंह खंगार, सचिव दीपक पांडे , नारी अन्याय अत्याचार निर्मूलन समिति की अध्यक्ष श्रीमती मीता गुप्ता, विनोद ढोबले, दिनेश सुपेटकर, संतोष तिवारी, आशीष गुप्ता, रवीश देशमुख, रोशन काटकर, आशीष वराडे, संजय कुंभारे, सूरज साहू, अतुल पकड़े, रोशन ठाकुर, ऋषभ तिवारी, मोरेश्वर पुंड, मनोहर जीवनापुरकर, अनिल राऊत, नागोराव मोहोड़ , शेखर निनावे ,मोहन पोनिकर ,नारायण वैद्य ,दत्तू गायधने , शेखर वसूलकर ,पाठक, रंगारी, सुरेंद्र शाह, बड़वाईक गुरु जी सहित अन्य पदाधिकारी व पर्यावरण प्रेमी नागरिक उपस्थित थे । सभी ने मिलकर “आओ मिलकर वृक्ष लगाएं हरा भरा हम नागपुर बनाएं” का नारा लगाया।