अमरावती। बडनेरा से कारंजा जा रहे एक दम्पति की मोटर साइकिल पर बीच रास्ते में पेड़ गिरने से गाड़ी पर सवार महिला की मौत हो गई. जबकि उसका पति और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना कारंजा तालुका अंतर्गत आने वाले धनज थानाक्षेत्रके विलेगांव के पास हुई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक संगीता गजानन ढोरे (30) है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बडनेरा थानांतर्गत आने वाले निंभोरा ग्राम निवासी गजानन ढोरे अपनी पत्नी संगीता और बेटी कल्याणी के साथ दुपहिया वाहन से कारंजा की तरफजा रहे थे. मार्ग में बंदर अधिक रहने से गजानन अपनी दुपहिया धीमी गति से चला रहे थे. इस बीच धनज बु. से कुछदूरी पर विलेगांव के पास सड़क किनारे स्थित बबूल का पेड. अचानक गिर पड़ा पेड. दुपहिया पर गिरने से गजानन की पत्नी संगीता की मौत हो गई. गजानन और उसकी बेटी कल्याणी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अमरावती के अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहीं दो वर्ष पूर्व 1 मई 2013 को अमरावती के एसीबी के छह कर्मचारियों की एक हादसे में मौत हो गई थी.
Representational Pic