Advertisement
शराबी ससुर करता था प्रताड़ित
ग्राम शिवणी की घटना
आर्णी (यवतमाल)। यहा के ग्राम शिवणी में शराबी ससुर की हरकतों से तंग आकर एक विवाहिता ने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है. मृतक सरिता खदरे (27) है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरिता का ससुर विकास खदरे को शराब की लत है. वह शराब के नशे में सरिता को प्रताड़ित करता था. रोज-रोज की परेशानी से निजात पाने के लिए सरिता ने कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी. दर्ज शिकायत में मृतक के भाई संतोष ने बताया कि सरिता ने उन्हें इस बारे में कई बार सूचित भी किया था. लेकिन उन्होंने सरिता को हर बार समझा-बुझा कर मामले को शांत कर दिया. लगातार ससुर की प्रताड़ना से त्रस्त होकर उसकी बहन सरिता ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली.
File pic