Published On : Mon, Sep 9th, 2019

दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के भूपदेवपुर मे नॉन इंटरलॉकिंग के चलते ट्रेनें हुई रद्द

Advertisement

नागपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के भूपदेवपुर स्टेशन के पास रोबर्टसन – भूपदेवपुर सेक्शन के दरम्यान नॉन इंटरलॉकिंग एवं थर्ड रेल लाइन के कार्य के चलते मध्‍य रेल नागपुर मंडल से चलने वाली कुछ गाडियॉं प्रभावित हुई है.

इनमे 19317 इंदौर पूरी एक्सप्रेस दिनांक 17 सितम्बर को इदौर से छूटने वाली एवं दिनांक 18 सितम्बर को नागपुर आने वाली गाड़ी रद्द की गई.

ट्रेन नंबर 19318 पूरी- इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 18 सितम्बर को पूरी से छूटने वाली एवं दिनांक 19 सितम्बर को नागपुर आने वाली गाड़ी रद्द की गई.

ट्रेन नंबर 13426 सूरत- मालदा एक्स्प्रेस 23 सितम्बर को सूरत से छूटने वाली एवं दिनांक 24 सितम्बर को नागपुर आने वाली गाड़ी, ट्रेन नंबर 13425 मालदा- सूरत 28 सितम्बर को मालदा से छूटने वाली एवं दिनांक 29 सितम्बर को नागपुर आने वाली गाड़ी रद्द कर दी गई है.

रेलवे की जानकारी के अनुसार गाड़ी नंबर 12834 हावड़ा – अहमदाबाद एक्स्प्रेस हावड़ा से दिनांक 15/09/2019 से 26/09/2019 को चलने वाली गाड़ी झारसुगुडा एवं रायगढ़ स्टेशन के बीच दिनांक 16/09/2019 से दिनांक 27/09/2019 तक कुल 12 दिन पैसेंजर / यात्री गाड़ी बनकर चलेगी.