Published On : Wed, Aug 2nd, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

यात्रियों की बढ़ी मुसीबत… रायपुर-नागपुर मार्ग में 18 घंटे का ब्लॉक

इतनी ट्रेनें हुई रद्द, देखें लिस्ट
Advertisement

नागपुर : बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में तीसरी लाइन में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग के लिए इस बार ब्लॉक लग रहा है। इससे रायपुर और नागपुर की कई लोकल ट्रेनें रद्द होंगी। रेलवे प्रशासन ने इस लाइन पर 18 घंटे का ब्लॉक लेना मंगलवार को घोषित किया। (railway update) रेल अफसरों के अनुसार अधोसंरचना विकास के लिए हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर को दुरुस्त किया जा रहा है। 4 अगस्त को सुबह 9 बजे से 5 अगस्त को 3 बजे तक अर्थात 18 घंटे का कार्य किया जाएगा।

बता दें कि पिछले सप्ताह राजनांदगांव-कलमना तीसरी लाइन के लिए ब्लॉक की वजह से कई ट्रेने रद्द हुईं। इनमें कोरबा और बिलासपुर व झारसुगुड़ा तक चलने वाली ट्रेनें भी शामिल थीं। (train alert) रेलवे की इस मुख्य लाइन पर अब दूसरी बार ब्लॉक लग रहा है। (train update) रेल अफसरों के अनुसार तीसरी और चौथी लाइन का काम होने से ट्रेनें के रफ्तार में तेजी आएगी। ट्रेनें समय पर चलेंगी। अभी कई घंटा देरी से चल रही हैं।

ये ट्रेनें 4 अगस्त को सुबह से रद्द
Train Update : 4 अगस्त को 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू, 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू, 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू, 08729 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू रद्द रहेगी। जबकि 08815/08816 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू दुर्ग स्टेशन तक ही चलेगी। इसी तरह 5 अगस्त को 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू और 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी

Gold Rate
31 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,34,100/-
Gold 22 KT ₹ 1,24,700 /-
Silver/Kg ₹ 2,38,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement