Published On : Thu, Apr 6th, 2017

TRAI का जियो को बड़ा झटका, समर सरप्राइज स्कीम वापस लेने का आदेश

Advertisement

टेलिकॉम रेग्युलेटर TRAI ने रिलांयस जियो को बड़ा झटका दिया है। TRAI ने जियो को समर सरप्राइज ऑफर वापस लेने का आदेश दिया है। उधर, TRAI के इस फैसले के बाद रिलायंस जियो ने यह ऑफर वापस लेने का फैसला किया है। जियो के मुताबिक जो कस्टमर्स इस स्कीम के लिए सब्सक्राइब कर चुके हैं, वे इसके मेंबर बने रहेंगे। साफ कर दें कि आप जियो प्राइम की मेंबरशिप 15 अप्रैल तक ले सकते हैं उस पर ट्राई ने किसी भी तरह की रोक नहीं लगाई है।

क्या है समर सरप्राइज ऑफर?

रिलायंस ने 31 मार्च को जियो यूजर्स को सरप्राइज देते हुए प्राइम मेंबर बनने की तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ा दी थी। इसके साथ ही समर सरप्राइज ऑफर भी लॉन्च किया था। इस ऑफर के तहत 15 अप्रैल तक 99 रुपये में प्राइम मेंबरशिप लेने और पहला रिचार्ज 303 रुपये या उससे अधिक कराने पर अगले 3 महीने तक जियो की पहले जैसी फ्री सर्विसेज इस्तेमाल की जा सकती थीं। हालांकि ट्राई की आपत्ति के बाद जियो ने इस स्कीम को वापस लेने का फैसला किया है। अगर आपने अभी तक इस स्कीम के लिए सब्सक्राइब नहीं किया है, तो अब आप इसके फायदे नहीं ले पाएंगे।

Gold Rate
3 May 2025
Gold 24 KT 93,800/-
Gold 22 KT 87,200/-
Silver/Kg 94,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बाकी कंपनियां करती रही थीं विरोध

जियो ने जब से अपनी फ्री डेटा सर्विस शुरू की थी तबसे ही बाकी सर्विस प्रोवाइडर इस तरह के ऑफरों का विरोध कर रहे थे। हालांकि बाकी कंपनियों ने भी जियो के डेटा पैक से टक्कर लेने के लिए कई तरह के सस्ते डेटा प्लान लॉन्च किए हैं। इतना ही नहीं जियो के समर स्पेशल ऑफर से टकराने के लिए आइडिया ने 3 महीने के लिए 10 जीबी डेटा के साथ ‘डेटा जैकपॉट’ ऑफर की शुरुआत कर दी है।

ऐसा माना जा रहा था कि 31 मार्च तक जियो प्राइम लेने वाले कस्टमर्स की संख्या कम रहने के कारण जियो ने प्राइम मेंबर बनने के लिए 15 और दिनों का और समय दिया था और साथ ही समर सरप्राइज ऑफर के जरिए भी कस्टमर्स को लुभाने की कोशिश की थी। जियो ने बयान जारी करते हुए कहा कि वह ट्राई के आदेश को मानते हुए 303 रुपये में तीन महीने तक फ्री सर्विस वाला ऑफर वापस ले रही है। कंपनी ने साफ किया कि वह कस्टमर्स जो समर सरप्राइज स्कीम के लिए अप्लाइ कर चुके हैं उनके लिए 3 महीने तक फ्री सेवाएं जारी रहेंगी

Advertisement
Advertisement