Published On : Wed, May 26th, 2021

जनता त्रस्त, कोरोना काल में वसुली रोके ट्राफिक विभाग

Advertisement

सी.सी.टी.व्ही. की निगरानी में रहे ट्राफिक पुलिस : विधायक कृष्णा खोपडे

नागपूर : कोरोना काल में नागरिक परेशान है, कोई अस्पताल जाता है तो कोई मरीजों के लिए दवा लेने जाता है. कई काम धंदे बंद हैं। कई गरीब नागरिक अपने परिवारों का पालनपोषण करने के लिए दौडधूप कर रहा है। ऐसे कठीण समय में यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालको से हो रही वसूली मानवीय दृष्टि से उचित नहीं लगती । ट्रैफिक पुलिस अपना जरुरी काम छोड़कर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी से बचते हुए वसुली करते नजर आते है।

बड़ी चतुराई से वसूली जारी है और नागरिकों को परेशानी हो रही है। अगर कोई मास्क नहीं लगाता है, तो उसे सजा मिलनी ही चाहिए। लेकिन अन्य प्रकार की वसूली (बिना शीशे, बिना हेलमेट आदि) को रोकने की जरूरत है। ताकि नागरिकों को राहत मिल सके। वसूली सही है तो सीसीटीवी की देखरेख में शिपाई तैनात करें। ताकि सभी मामलों को संज्ञान में लिया जा सके।

अपने बूथ को छोड़कर, पुल के नीचे, चाय के टपरी पर हो रही वसूली बंद होनी चाहिए। वरिष्ठों द्वारा इसका संज्ञान लेकर गरीब वाहन चालकों की हो रही लूट को रोका जाए। ऐसी मांग विधायक कृष्णा खोपड़े ने की है।