उमरखेड (यवतमाल)। यहां के विडुल-देवसरी रोड पर तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने 12 साल के बालक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमे उसकी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. यह घटना बुधवार रात 7:30 बजे के करीब घटी.
प्राप्त के जानकारी के अनुसार विडुल निवासी विजय मारोती रायठक विडुल-देवसरी मार्ग पर किनारे से चल रहा था. इसी दौरान अचानक तेज रफ़्तार से आ रहे गन्ने से लदे ट्रैक्टर एम.एच. 29 व्ही 4717 ने विजय को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे विजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना की शिकायत फरयादी मृतक की बुआ रत्ना भारत पातोड़े ने पुलिस में दर्ज की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक तुकाराम मारोती शिंदे को गिरफ्तार कर लिया है.
गौरतलब है कि, यह घटना घटने के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हुआ था. उमरखेड पुलिस ने जाँच कर रात 12:00 बजे के करीब आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 304 (अ) के तहत मामला दर्ज किया है. आगे की जाँच मधुकर राठोड (जमादार) कर रहे है.
Representational Pic