Advertisement
उमरखेड (यवतमाल)। तालुका के धानोरा साचलदेव में अज्ञात लोगों ने एक राहगीर को लुटा. यह घटना बुधवार 24 दिसंबर रात 8:00 बजे के करीब घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष प्रभाकर पत्रे (33) धानोरा साचलदेव निवासी, उमरखेड से अपनी दुपहिया से घर लौट रहा था. इसी दौरान विडुल-धानोरा रोड पर रात 8.00 के करीब बजे दत्तोबा मंदिर के समीप तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनपर लकड़ी से हमला कर जख्मी किया तथा संतोष से 2 मोबाइल, कागजात और नगद 3 हजार रूपये ऐसे कुल मिलाकर 13 हजार का माल लुट लिया और फरार हो गए. फरयादी संतोष ने घटना की शिकायत पुलिस थाने दर्ज की. शिकायत के आधार पर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 394, 34 के तहत मामला दर्ज किया है.

Representational pic
Robbery