Published On : Wed, Nov 25th, 2020

भारत में 300 दिन में पार हुए कुल 92 लाख COVID-19 केस

Advertisement

पिछले 24 घंटे में 44,376 केस दर्ज, 481 की मौत

नागपुर– Covid-19 New Cases: देश मे कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कुल मामले 92 लाख के आंकड़े को पार कर गया है. इस आंकड़े को पार करने में कुल 300 दिन लगे हैं. पिछले 24 घंटों में 44,376 नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 481 लोगों की मौत हुई है. अब तक देशभर में कुल 92 लाख 22 हजार 216 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. हालांकि, पिछले 24 घंटों में 37,816 मरीज़ ठीक भी हुए हैं.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रिकवरी रेट फिलहाल 93.71% है, जबकि एक्टिव मरीज़ 4.82% हैं. कोरोना वायरस से देश में मौत की औसत दर 1.46% है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 3.82% है. पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या 37,816 है. अब तक देशभर में कुल 86,42,771 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जबकि देशभर में अब तक 1,34,699 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है.

फिलहाल, देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4,44,746 है. देशभर में पिछले 24 घंटों में कुल 11,59,032 सैंपल की जांच हुई है, जबकि अबतक 300 दिनों में पूरे देश में 13 करोड़ 48 लाख 41 हजार 307 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है.