Advertisement
यवतमाल। पति द्वारा पत्नी की शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडऩा करने से उसने त्रस्त होकर खुद को जलाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में लड़की के रिश्तेदारों ने शिकायत करने से आरोपी जवाई के खिलाफ गुनाह दर्ज किया गया है. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद यवतमाल ग्रामीण पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 498 अ, 306 के तहत गुनाह दर्ज किया है. सावरगड़ निवासी हनुमान डुकरे (36) यह आरोपी का नाम है. प्रताडऩा की घटना 9 नवंबर की दोपहर 3 बजे घटी थी. उसके बाद ही मृतका ने आत्महत्या कर ली.
Representational Pic