Published On : Sun, Apr 5th, 2020

विश्व सिंधी सेवा संगम के परिवारों ने आज दिप प्रज्वलन कर कोरोना समाप्ति का लिया संकल्प

Advertisement

नागपुर, पूरे विश्व के सिंधी समाज के संगठन विश्व सिंधी सेवा संगम के सदस्यों ने पूरे देश मे आज रात्रि 9 बजे से 9 बजकर 09 मिनट तक दिए मोमबत्ती टॉर्च जलाकर ईश्वर से इस कोरोना रूपी महामारी से रक्षा करने की प्राथर्ना की और संकल्प किया कि

इस महामारी कोरोना का डटकर मुकाबला करेंगे।देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस संकट में महामारी का सामना करने वाले ईश्वर रूपी डॉक्टर, पुलिस, सफाई वाले, जीवनश्यक वस्तुओ की पूर्ति करने वाले दुकानदारों का भी आज कृतज्ञता जाहिर की।

विश्व सिंधी सेवा संगम के महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी और सदस्य मनोहर,शंकर, सुनील सन्दीप , राखी, निर्मला माधुरी, काव्या ,कृषा हिया और नायरा  तथा 85 वर्षीय बुजुर्ग कन्हैयालाल ,राजेश सुमित शारदा,  तोशी पहल ने भी दिए मोमबत्ती जलाकर ईश्वर से दुआ मांगी।।